नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 370 सीटें और एनडीए को 400 के पार ले जाने के लक्ष्य के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी आज बिहार के नवादा और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
इसके साथ ही वह जबलपुर में रोड शो के साथ मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के अभियान की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का 72 घंटे के अंदर बिहार का यह दूसरा दौरा होगा।
बीजेपी नेताओं के मुताबिक, पीएम मोदी रविवार को नवादा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में वोट मांगेंगे। प्रधानमंत्री पहले गया हवाईअड्डे पर उतरेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा नवादा जाएंगे। वह यहां कुंती नगर मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें NDA के कई बड़े नेता शामिल होंगे।