रायपुर। लोक निर्माण विभाग में कोरबा जिले के चोटिया चिरमिरी मार के उन्नयन और नवीनीकरण कार्य में गुणवत्ताहीन निर्माण और अमानक कार्य करने वाले ठेकेदारों का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया है। लोग निर्माण विभाग के बिलासपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता द्वारा विगत 18 जनवरी को निरीक्षण और जांच में सड़क उन्नयन एवं नवीनीकरण का कार्य अमानक और गुणवत्ताहीन पाया गया था। इस पर कार्रवाई करते हुए विभाग में 9 फरवरी को ठेकेदार मेसर्स एम.के. गुप्ता एंड कंपनी को कारण बताओं नोटिस जारी कर 15 दिनों में जवाब मांगा था। ठेकेदारों द्वारा नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया। विभाग ने ठेकेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए 2 वर्ष के लिए उसका पंजीयन निरस्त कर दिया है। उपमुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव के निर्देश पर मामले में दो अधिकारियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। वही दो अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
लोक निर्माण विभाग के बिलासपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता द्वारा चोटिया-चिरमिरी मार्ग के 10 किलोमीटर लंबाई के उन्नयन एवं नवीकरण कार्य (वास्तविक लंबाई 23.30कि.मी.) के निरीक्षण के दौरान कार्य स्थल की जांच में डामरीकरण की मोटाई औसतन कम पाई गई। साथ ही किए गए कार्य की घनत्व भी कम पाई गई। सड़क के उन्नयन और नवीनीकरण के लिए नियुक्त ठेकेदार मेंमर्स एम.के गुप्ता एंड कंपनी, “अ” वर्ग ठेकेदार, कोरबा द्वारा गुणवत्ता के मापदंडों का पालन किए बिना ही मार्ग का डामरीकरण एवं गुणवत्ताहीन कार्य कराया गया है, जिससे मार्ग में जगह-जगह गड्ढा हो गया है। अमानक और गुणवत्ताहीन कार्य के लिए मुख्य अभियंता द्वारा ठेकेदार को कम से कम 2 वर्ष के लिए प्रतिबंधित किए जाने की अनुशंसा की गई थी।