Raipur Dakshin Upchunav रायपुर: कांग्रेस पार्टी ने आज रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी आकाश शर्मा का नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान गांधी मैदान से कलेक्टर ऑफिस तक एक भव्य रैली निकाली गई, जिसमें हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने जनसभा को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं को एकजुटता और आत्मविश्वास का संदेश दिया।
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “दक्षिण विधानसभा की जनता का अपार समर्थन देखकर मैं अभिभूत हूं। भारतीय जनता पार्टी मुझे बाहरी बता रही है, जबकि मेरा जन्म इसी क्षेत्र में हुआ है, और मैंने यहां की गलियों में खेला-कूदा है। कांग्रेस ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उसे जीत में तब्दील करूंगा।”
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यह उपचुनाव सिर्फ एक चुनाव नहीं, बल्कि जनता की आवाज को उठाने का मौका है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले 10 महीनों में जनता पर आर्थिक बोझ डाला है, बिजली बिल हाफ योजना को बंद कर दिया और कानून व्यवस्था चरमरा गई है। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनाव प्रचार में जुटने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें RAIPUR Dakshin Upchunav: दिग्गजों की मौजूदगी में नामांकन के बाद आकाश बोले- मैं एक साधारण परिवार का बेटा हूँ… https://chhattisgarhupdates.com/raipur-dakshin-upchunav-after-filing-nomination-in-the-presence-of-bigwigs-akash-said-i-am-the-son-of-a-simple-family
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आकाश शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि वे लंबे समय से कांग्रेस के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आकाश ने एनएसयूआई के अध्यक्ष रहते हुए भी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं और इस बार भी भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस को हर घर तक पहुंचाना और बीजेपी के दुष्प्रचार का मुकाबला करना जरूरी है।
कांग्रेस की इस विशाल रैली और नामांकन से दक्षिण विधानसभा का राजनीतिक माहौल गरमा गया है।
(Raipur Dakshin Upchunav)
हमारे साथ जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे