President Droupadi Murmu in CG: रायपुर. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचेंगी, जिसमें वे आधा दर्जन से अधिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए रायपुर और दुर्ग में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राजधानी रायपुर में एक हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है, जबकि आईजी, डीआईजी और एडिशनल एसपी सहित 100 से अधिक अधिकारी सुरक्षा ड्यूटी में मुस्तैद रहेंगे। राष्ट्रपति भवन ने उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम राज्य सरकार को भेज दिया है।
राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनज़र सुरक्षा तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा को लेकर डीजीपी ने वरिष्ठ अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। सुरक्षा का जिम्मा रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा को सौंपा गया है, जो वीवीआईपी सुरक्षा में अनुभवी माने जाते हैं।
राष्ट्रपति मुर्मू रायपुर एयरपोर्ट से सीधे एम्स, एनआईटी, नवा रायपुर, राजभवन और जगन्नाथ मंदिर सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। शहर के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा के लिए अन्य जिलों से अतिरिक्त बल भी बुलाया गया है।
राष्ट्रपति की सुरक्षा में ये अधिकारी रहेंगे तैनात
आईजी अमरेश मिश्रा, एसएसपी रायपुर संतोष कुमार सिंह, प्रशांत कुमार अग्रवाल, अभिषेक मीणा, सुजीत कुमार, अभिषेक पल्लव, प्रशांत ठाकुर, धर्मेंद्र सिंह, और अमित तुकाराम कांबले सहित कई अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे।
President Droupadi Murmu in CG: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
25 अक्टूबर 2024 (पहला दिन)
सुबह 11 बजे: राष्ट्रपति का रायपुर एयरपोर्ट पर आगमन.
सुबह 11:30 बजे: रायपुर एम्स के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.
दोपहर 1 बजे: एम्स से रवाना होकर राजभवन पहुंचेंगी.
दोपहर 3 बजे: NIT रायपुर के 14वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी.
शाम 4:30 बजे: नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में स्थानीय आदिवासियों से मुलाकात.
शाम 6 बजे: राजभवन लौटेंगी और रात्रि विश्राम करेंगी.
26 अक्टूबर 2024 (दूसरा दिन)
सुबह 9 बजे: विवेकानंद सरोवर, रायपुर का दौरा.
सुबह 10 बजे: रायपुर एयरपोर्ट से भिलाई के लिए प्रस्थान.
सुबह 11 बजे: IIT भिलाई के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.
दोपहर 1:30 बजे: भिलाई से वापस रायपुर स्थित राजभवन लौटेंगी.
दोपहर 3:30 बजे: पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति चिकित्सा एवं आयुष विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी.
शाम 5 बजे: दीक्षांत समारोह के बाद दिल्ली के लिए रायपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगी.
हमारे साथ जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे