Raipur Dakshin Upchunav: रायपुर. रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने-अपने जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है। भूपेश बघेल ने चंगोराभाठा, कुशालपुर और सिविल लाइन क्षेत्र में तीन जनसभाओं को संबोधित किया, जबकि दीपक बैज ने पुरानी बस्ती और श्याम नगर में जनसंपर्क किया।
इस अवसर पर दीपक बैज ने जनसभा में कहा, “13 नवंबर को जब मतदान होगा, तब रायपुर दक्षिण को नया विधायक मिलेगा। पिछले 34 सालों से एक ही विधायक को जीतते हुए देखा है, लेकिन अब जनता बदलाव चाहती है। इस बार एक नई लहर उठ चुकी है, जिसे कोई भी ताकत रोक नहीं सकती।” उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “राज्य में अपराधों की बाढ़ आ गई है। रायपुर अब अपराध का गढ़ बन चुका है। सत्ताधारी सरकार की लापरवाही और प्रशासनिक नाकामी ने प्रदेश को संकट में डाल दिया है।”
दीपक बैज ने यह भी कहा कि भाजपा नेताओं ने चुनावी वादों को भूलकर जनता से धोखा किया है। “500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन वह भी अब खोखला हो गया है।” उन्होंने आक्रामक तरीके से भाजपा के उम्मीदवार सुनील सोनी पर हमला बोलते हुए कहा, “सुनील सोनी निष्क्रिय नेता हैं। महापौर और सांसद रहते हुए उन्होंने कोई महत्वपूर्ण काम नहीं किया।”
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी जनसभा में भाजपा पर कड़ी आलोचना करते हुए कहा, “यह उपचुनाव बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के कारण हो रहा है। भाजपा ने पार्टी के भीतर की गुटबाजी के कारण उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया। भाजपा को अब अपने राजनीतिक कद का पता चल चुका है, और अब जनता बदलाव के लिए तैयार है।” बघेल ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार आकाश शर्मा का समर्थन करते हुए कहा, “आकाश शर्मा युवा और सक्रिय नेता हैं। वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित हैं और चुनाव जीतने के बाद जनता के साथ खड़े रहेंगे।”
आकाश शर्मा ने कहा – “यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच नहीं, बल्कि दो नेताओं के बीच है। एक तरफ निष्क्रिय नेता हैं, और दूसरी तरफ कांग्रेस का सक्रिय और युवा चेहरा आकाश शर्मा है।” उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रचार भ्रामक है, लेकिन जनता इस बार भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाली है। “13 नवंबर को कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने के लिए आप सभी से निवेदन है, ताकि हम प्रदेश में बदलाव ला सकें।”
जनसभा में एआईसीसी सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी एस.ए. सम्पत कुमार, एआईसीसी सचिव जरिता लेतफलांग, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायकगण सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे।
Raipur Dakshin Upchunav: छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी की चुनावी बयार, आकाश शर्मा ने सुनील सोनी पर उठाए सवाल https://chhattisgarhupdates.com/vraipur-dakshin-upchuna-election-wind-of-chhattisgarh-congress-committee-akash-sharma-raised-questions-on-sunil-soni*
हमारे साथ जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
https://chat.whatsapp.com/BqOhLHznIKbDtLqgaqZZrE