Raipur Dakshin Upchunav: रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है। 16वें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी कांग्रेस के उम्मीदवार आकाश शर्मा से 38,077 वोटों से आगे चल रहे हैं।
बीजेपी को मिल रही लगातार बढ़त के बीच पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल है। सुनील सोनी एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंच चुके हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह चरम पर दिखा। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ढोल बजाकर जीत का जश्न मनाया। वहीं, बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता खुशी में झूमते और नाचते नजर आए।
उल्लेखनीय है कि रायपुर दक्षिण सीट पर यह बीजेपी की लगातार 9वीं जीत होगी। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विश्णुदेव साय की नीतियों की जीत बताया है। Raipur Dakshin Upchunav