Raipur By-Election Exit Poll: रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर साउथ विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को हुए उपचुनाव के परिणाम 23 नवंबर को घोषित होने हैं। फाइनल रिजल्ट से पहले इस सीट पर आए एग्जिट पोल के नतीजों ने बीजेपी की जीत की संभावना को मजबूत किया है। रायपुर साउथ विधानसभा उपचुनाव में 30 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है। बीजेपी ने इस सीट से सुनील सोनी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस की ओर से आकाश शर्मा उम्मीदवार हैं। यह सीट केंद्रीय मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के गढ़ में आती है, जो इस क्षेत्र में गहरे प्रभाव वाले नेता हैं।
Raipur By-Election Exit Poll: कम वोटिंग से उठे सवाल
उपचुनाव के दौरान हुई कम वोटिंग ने कुछ सवाल उठाए हैं। रायपुर साउथ सीट पर वोटिंग का प्रतिशत 50.50% रहा, जो पिछले चुनाव में 61.73% था। इस बार 1 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने वोट नहीं डाला। एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक बीजेपी जीतती हुई दिख रही है, लेकिन कम वोटिंग के कारण संशय की स्थिति बन गई है।
ईवीएम पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
उपचुनाव के परिणाम से पहले कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, “हमने हमेशा ईवीएम पर भरोसा नहीं किया, न आज करते हैं, न कल करेंगे। हमारे कैंडिडेट और नेता इस मामले में सजग हैं, और हम इस उपचुनाव को जीतेंगे।”
अब फाइनल रिजल्ट का इंतजार है, जो 23 नवंबर को सामने आएगा और यह स्पष्ट करेगा कि रायपुर साउथ सीट पर जीत किस पार्टी की होती है।
Raipur Dakshin Upchunav: 13 नवंबर को इन 12 वैकल्पिक दस्तावेजों से भी करें मतदान…