Renu Jogi: रायपुर. जोगी परिवार अब कांग्रेस में वापसी करने की इच्छाशक्ति जताई है. इसके लिए जोगी परिवार ने आवेदन भी दिया है. आवेदन के बाद से यह चर्चा राजनीतिक हलकों में तेज हो गई है कि जोगी परिवार जल्द ही कांग्रेस में लौटेगा, और न सिर्फ जोगी परिवार बल्कि जनता कांग्रेस से जुड़े सभी नेता और कार्यकर्ता भी कांग्रेस में शामिल होंगे. दरअसल, जेसीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रेणु जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करना चाहते हैं. हालांकि, इस पर निर्णय कांग्रेस द्वारा बनाई गई समिति को लेना है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत और अन्य बड़े नेता शामिल हैं, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव इसमें शामिल नहीं हैं. ऐसे में बघेल और सिंहदेव का रुख क्या रहेगा, यह देखना दिलचस्प होगा. यदि समिति निर्णय ले भी लेती है, तो अंतिम फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा, और इसमें बघेल और सिंहदेव की सहमति भी अहम होगी.
इस बीच, डॉ. रेणु जोगी ने एक टीवी न्यूज चैनल से बातचीत में एक अहम बयान दिया. उन्होंने अमित जोगी के उस फैसले को गलत ठहराया, जब उन्होंने भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन विधानसभा चुनाव लड़ा था. डॉ. रेणु जोगी ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था, और अमित का यह निर्णय सही नहीं था. जब अमित ने यह कदम उठाया था, तब वह कोटा में अपने चुनाव में व्यस्त थीं.
साथ ही, Renu Jogi ने यह भी कहा कि वह जल्द ही भूपेश बघेल से मुलाकात करेंगी, क्योंकि बघेल उनके पड़ोसी हैं और पड़ोसियों से बातचीत होती रहनी चाहिए. उन्होंने कहा, “मेरे और बघेल के बीच हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं. जब वे मुख्यमंत्री थे, तब मैं विधायक थी, और मुझे उनका पूरा सम्मान मिला. इसी तरह, टीएस सिंहदेव से भी अच्छे रिश्ते रहे हैं. कांग्रेस में वापसी के बारे में आवेदन करने से पहले ही मैं उनसे मिल चुकी हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि जोगी परिवार की वापसी को लेकर दोनों नेता सहमत होंगे.”