मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर में जयपुर- मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार को अंधाधुंध फायरिंग हो गई। एक आरपीएण जवान ने एएसआई पर हमला कर फरार हो गया। इस हमले में एएसआई समेत तीन यात्रियों की मौत हो गई। आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है।
जयपुर-मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन के बी-5 कोच में यह फायरिंग हुई। घटना सुबह करीब 5 बजे के आसपास हुई है। यात्रियों के मुताबिक वापी से बोरीवली मीरा रोड स्टेशन के बीच फायरिंग की घटना हुई। आरपीएफ कांस्टेबल चेतन मानसिक रूप से तनाव में है।
मृतक एएसआई टीकाराम मीणा मूल रूप से राजस्थान के सवाई माधोपुर का रहने वाला था। उसकी पोस्टिंग आरपीएफ गुजरात में थी। फारिंग करने वाला आरोपी आरपीएफ गुजरात का ही कॉन्स्टेबल है। दोनों की एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनाती थी। बताया जा रहा है कि आरपीएफ कांस्टेबल और एएसआई में किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, जिसके बाद कांस्टेबल ने गुस्से में आग बबूला होकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।