रायपुर। दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का लगातार बैठक का दौर जारी है। आज सचिन पायलट के दौरे का दूसरा दिन है। सचिन पायलट आज सुबह बिलासपुर से रायपुर पहुंचेंगे, कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में आज कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी, वहीं बैठक के बाद 4 बजे सचिन पायलट प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।