Share Market Update: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद आज शेयर बाजार पर इसका सीधा असर देखने को मिला. बाजार की शुरुआत से ही बिकवाली का माहौल बना रहा और दिनभर गिरावट हावी रही.
बीएसई का सेंसेक्स आज −950 (1.17%) अंकों की भारी गिरावट के साथ 79,499.54 के स्तर पर करोबार कर रहा है. इसके 30 में से 27 शेयर लाल निशान में रहे यानी नुकसान में दिखे. एनएसई का निफ्टी भी −300 (1.20%) अंक 23,991.15 फिसल.

पाकिस्तान का बाजार भी धराशायी (Share Market Update)
भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान का शेयर बाजार भी बुरी तरह हिला. कराची स्टॉक एक्सचेंज का KSE-100 इंडेक्स -6482अंक यानी -5.89% टूट गया. पाकिस्तानी शेयर बाजार में गिरावट की बड़ी वजह सीमेंट, एनर्जी, बैंक और टेक सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली रही.
पाकिस्तान का नया फैसला: गहनों-रत्नों के आयात-निर्यात पर रोक (Share Market Update)
इस बीच पाकिस्तान सरकार ने अपने गिरते विदेशी मुद्रा भंडार को बचाने के लिए कीमती धातु, गहने और रत्नों के आयात और निर्यात पर 60 दिनों के लिए बैन लगा दिया है.