Shyam Bihari Jayaswal: रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कल बलौदाबाजार में पत्रकारों से तीखी प्रतिक्रिया दी। जब पत्रकारों ने उनसे विभाग के किसी अधिकारी द्वारा हर माह 4 हजार रुपये वसूलने के बारे में सवाल किया, तो मंत्री गुस्से में आ गए और पत्रकारों को मानहानि का मुकदमा करने की धमकी दे डाली।
मंत्री से सवाल पूछा गया था कि 15 अगस्त को आपने घोषणा की थी कि झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। इस सवाल पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि अगर आपके पास सबूत हैं तो दिखाइए, वरना हम आपके खिलाफ मानहानि का केस करेंगे। मंत्री की इस धमकी के बाद वहां मौजूद पत्रकार सकते में आ गए।
यह मामला तब सामने आया जब मंत्री Shyam Bihari Jayaswal बलौदाबाजार में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। पत्रकारों का यह सवाल अधिकारियों की ओर से वसूली के आरोपों के संदर्भ में था, जिस पर मंत्री ने विवादित टिप्पणी की।
Today’s News: रायपुर गोलीकांड के फरार आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार, कांग्रेस पार्षद ने की युवक की हत्या, SBI ग्राहक सेवा केंद्र के बाहर बुजुर्ग को मारी गोली, पटवारी को रिश्वत देने कलेक्टर से मांगा उधार, गोलीकांड पर गरमाई सियासत… पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें…
https://chhattisgarhupdates.com/todays-news-the-absconding-accused-of-raipur-firing-incident-arrested-from-odisha-congress-councilor-kills-youth-an-old-man-shot-outside-sbi-customer-service-center-loan-demanded-from-collector
हमारे साथ जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
https://chat.whatsapp.com/BqOhLHznIKbDtLqgaqZZrE