शीतल जल सेवा केंद्र की शुरुवात की गई

रायपुर। वर्तमान समय मे भीषण गर्मी की शुरुवात होते ही साधक परिवार के द्वारा रेल्वे स्टेशन मे अस्थाई शीतल जल सेवा केंद्र की शुरुवात की गई है, मीडिया प्रभारी शोभाराज मल ने जानकारी दी की पूर्व मे भाटागॉव बस स्टेण्ड, अमलेश्वर थाने के सामने, विधान सभा ओवर ब्रिज के पास व वी आई पी चौक मे वाटर कूलर के द्वारा पूर्व वर्षो से रात और दिन ठंडा पानी आम जनता को निशुल्क वितरण किया जा रहा है। सबका मंगल सबका भला का सदैव सन्देश देने वाले ब्रहज्ञानी संतो की पावन प्रेरणा से ही संभव हो पाया है,ऐसे देवी कार्य मे संतो का आशीर्वाद समाज के संभ्रांत लोगो का सहयोग हमेशा साधक परिवार को मिलता है, जिससे प्रति वर्ष दिनों दिन सेवा कार्य निस्वार्थ करता है, शीतल जल सेवा, या भंडारा चलित बस भंडारा गरीबों असहाय लोगों की सेवा निरंतर करता है। संत आशाराम बापूजी की संकल्प से ही देवी कार्य सुचारु रूप से चल रहे है। शासन व प्रशासन पूर्ण सहयोग कर रहे है।

आज 6 मार्च को शीतल जल सेवा केंद्र का भव्य शुभारम्भ किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिनिधि राजकुमार राठी जी,सिंधी समाज के वरिष्ठ शंकर लाल दानवानी, सीता राम सोनी, हरेश गोविंदानी,यशवंत वर्मा, मनोज गोगिया,साहू, महिला मण्डल की अध्यक्ष कविता वधावानी, बबिता जैरानी, अनीता देंगवानी, व कई साधिका बहनें व बाल संस्कार केंद्र के सेवाधारी बड़ी सख्या मे उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

Waqf Board का घिनौना कारनामा: किसानों की 300 एकड़ जमीन पर दावा, 103 लोगों को भेजा नोटिस…

Waqf Board: मुंबई. महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड (Maharashtra Waqf Board)...