बिलासपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पीसीसी महामंत्री सुबोध हरितवाल को बिलासपुर जिला शहर और ग्रामीण कांग्रेस प्रभारी नियुक्त किया है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय से आदेश जारी किया गया है।
जिला शहर और ग्रामीण कांग्रेस प्रभारी बनाए जाने पर सुबोध हरितवाल ने एनआईसीसी महासचिव प्रभारी छत्तीसगढ़ सचिन पायलट, सह प्रभारी विजय जांगिड़, चंदन यादव पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज आभार व्यक्त किया इसके साथ ही हरितवाल ने प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदु का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा दी गई इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को मैं पूरी निष्ठा ऊर्जा के साथ निभाते हुए संगठन को मजबूत करने का कार्य करूंगा।