गुढ़ियारी स्थित बिजली विभाग में लगी आग अब नियंत्रण, मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानंद मौके पर मौजूद

रायपुर। गुढ़ियारी स्थित बिजली विभाग के सब डिवीजन दफ्तर में लगी आग अब नियंत्रण की स्थिति में पहुंच गया है। बिजली विभाग प्रमुख और मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानंद मौके पर पहुंचकर कमान संभाल रहे हैं, पी दयानंद ने कहा, नुकसान का अभी आंकलन नहीं किया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति काे कोई नुकसान नहीं हुआ है। अब आग लगभग नियंत्रण की स्थिति में है।

बता दें कि नेफ़्रो से एक, बीएसपी से, ज़िले की सभी दमकल गाड़ियां इस तरह 30 से ज़्यादा दमकल की गाड़िया आग बुझाने में लगी है। पानी सप्लाई नहीं होने से आधे से अधिक दमकल गाड़ियां खड़ी है।

वहीं रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत भी मौके पर अड़े हुए हैं। बस्ती और आग के बीच एयरपोर्ट दमकल टीम तैनात हैं। पानी सप्लाई नहीं होने के कारण आग बुझाने में देरी हो रही, पानी सप्लाई मिल जाने से आधे घंटे में आग कंट्रोल करने का दावा किया जा रहा। एयरपोर्ट दमकल टीम के सुपरवाइजर ने कहा, अब गाड़ी से एक इंच आगे आग नहीं बढ़ेगा।

विधायक राजेश मूणत ने कहा, आग लगने की सूचना के बाद दोपहर 2 बजे से यही हूं, आबादी क्षेत्र में आग लगी है। निगम प्रशासन की टीम आग बुझाने में लगी हुई है, गर्मी का तापमान तेज है। इसके कारण आग लगी है, भविष्य में इन चीजों को दूरुस्थ कराया जाएगा। भगवान की दया से कोई अनहोनी नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

Raipur News: किसान ने पलंग में छुपा रखे थे 1.28 करोड़, चोर उड़ा लगाए 62 लाख, बाकी रकम सुरक्षित…

Raipur News: रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र के ग्राम...