बजट सत्र में आज रेत खनन में मनमानी का मुद्दा उठा

रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र में आज रेत खनन में मनमानी का मुद्दा उठा इस दौरान आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने उनके विधानसभा क्षेत्र के एक रेत घाट में बड़े पैमाने पर मशीनों का उपयोग किए जाने की शिकायत की।

इस पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि आज ही जांच के लिए वहां टीम जाएगी मंत्री ने बताया कि कुछ दिन पहले इस सदन में सरकार ने रेट खदानों की जाकर कार्रवाई की घोषणा की थी इस पर अमल करते हुए 193 अवैध परिवहन और अवैध भंडारण के 10 मामलों में कार्रवाई की गई है। सदन में आज दिलेश्वर साहू ने राजनांदगांव जिला में मुरम खदानों का मुद्दा उठाया मंत्री ने बताया कि अवैध परिवहन और खनन के मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है।

प्रणव कुमार मरपची ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एक भी रेत खदान नहीं होने का मुद्दा उठाया। इस पर मंत्री श्याम बिहारी ने बताया कि वहां तीन रेप घाटों को मंजूरी दी गई है पर्यावरण विभाग की मंजूरी मिलते ही रेत निकालने का काम शुरू हो जाएगा वरिष्ठ विधायक धर्मजीत सिंह ने भी रेत के अवैध खनन परिवहन का मुद्दा उठाया उन्होंने कहा कि विभाग केवल जुर्माना वसूली कर रहा है कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है इस पर मंत्री ने कहा कि भविष्य में सख्त कार्रवाई करेंगे, ठेका भी निरस्त किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी...