रायपुर। छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभागों में काम कर रहे कल 232 लोगों के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र की शिकायत है इनमें 102 के खिलाफ कार्रवाई लंबित है विधायक आशाराम नेताम ने आज सदन में फर्जी जाति प्रमाण पत्र का मुद्दा उठाया मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि 60 मामलों में विभाग स्तर पर कार्रवाई लंबित है वही 33 प्रकरणों में बिलासपुर हाईकोर्ट ने स्थगन आदेश दिया है और 6 प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है कुछ मामलों में उच्च स्तरीय छानबीन के पास विचाराधीन है। फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को सेवा से बाहर करने की मांग को लेकर जुलाई 2023 विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान एक संगठन के युवाओं ने विधानसभा रोड पर नग्न प्रदर्शन किया था यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में रहा विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने भी इसे जोर शोर से उठाया।