बारिश से मौसम पूरी तरह ठंडा हुआ, तापमान दो दिन में 29 डिग्री तक कम हुआ

रायपुर। गर्मी बढ़ने वाले महीने अप्रैल में कम हुआ पारा। 41 डिग्री तक पहुंच चुका तापमान दो दिन में 29 डिग्री तक कम हो गया। राजधानी समेत प्रदेश में रुक-रुककर रात से हो रही बारिश से मौसम पूरी तरह ठंडा हो गया और गर्मी से राहत देने वाले एसी और कूलर बंद करने पड़े हैं। दिनभर छाए बादलों के बीच लुक-छिपकर कुछ देर के लिए धूप भी निकलती रही। राज्य में बंगाल की खाड़ी से नमी का प्रवेश हो रहा है। इसके साथ द्रोणिका भी अपना असर दिखा रही है।

रायपुर में भी पिछले दो दिन से मौसम बदला हुआ है और गर्मी गायब हो चुकी है। रविवार को शहर का तापमान सामान्य से सात डिग्री कम था, जो सोमवार को नौ डिग्री नीचे चला गया, रविवार- सोमवार की रात शुरू हुई गरज-चमक और बारिश का दौर सुबह तक चलता रहा। काले बादल इसके बाद भी छाए रहे और दिन में भी बूंदाबांदी होती रही। शाम होने के बाद फिर गरज-चमक का दौर चला, बदले मौसम से लोगों ने बढ़ रही गर्मी से राहत महसूस की है। शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक हो गया था, जिसकी वजह से दोपहर होने के बाद शहर में सन्नाटा पसर रहा था।

मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा के मुताबिक मंगलवार को भी रायपुर समेत प्रदेश में छाए बादल कम हो सकते हैं। चौबीस घंटे में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बनी हुई है। साथ ही अंधड़ और कहीं-कहीं वज्रपात होने की संभावना भी बनी हुई है। अगले चौबीस घंटे में सामान्य से काफी नीचे लुढ़क चुके तापमान में वृद्धि होने के आसार हैं। हालांकि मौसम में उतार-चढ़ाव और तेज गर्मी से राहत की संभावना अभी बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी...