रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गणेश पंडाल में शनिवार को दो समूहों के बीच झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई और चौथा घायल हो गया। अब तक इस झगड़े में शामिल 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस के अनुसार, 6 सितंबर को नंदिनी खुंडिनी गांव में पुराना शीतला गणेश समिति में डीजे बजने पर दोस्तों का एक समूह नाच रहा था। हालांकि, जब पड़ोस के कुछ लोगों ने नाचने का विरोध किया तो विवाद हो गया। अगले दिन गांव के बुजुर्गों ने बैठक कर मामले को सुलझाया।
लेकिन शनिवार को विवाद फिर शुरू हो गया, जब धन्नू यादव और उसके दोस्तों ने दूसरे समूह के आकाश पर हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया, “मारपीट के कारण करण यादव, वासु यादव और राजेश यादव की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। आकाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धन्नू यादव को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।”
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने पुष्टि की कि रविवार तक इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।