तीन वर्षीय बच्चे का अपहरण, किडनैपर पुलिस की गिरफ्त में

रायपुर। 3 वर्ष के बच्चे की अपहरण मामले में किडनैपर को 3 वर्ष बच्चे का फ्रेंड मामले में किडनैपर आनंद कुमार मरावी निवासी डिंडोरी मध्य प्रदेश आरोपी के कब्जे से बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया है किडनैपर बच्चे थाना क्षेत्र का है। दोपहर 2:00 बजे पीड़ित रवि सिंह राजपूत निवासी गीता नगर भनपुरी ने थाना खतरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी आनंद कुमार मरावी जो कि उसके साथ मजदूरी कार्य करता है सुबह 10:00 बजे करीब उसके घर से शिव सिंह राजपूत का अपहरण कर ले गया पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 363 पंजीबद्ध किया घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी संतोष सिंह थाना को जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं पुलिस टीम को जांच के दौरान वीर से पता चला कि आरोपी बालाघाट जाने वाले बस से रवाना हुआ है टीम ने बालाघाट मध्य प्रदेश जाने वाली बस का पीछा करते कवर्धा की ओर आगे बढ़ी साथी कवर्धा साइबर सेल से संपर्क कर बालाघाट मध्य प्रदेश जाने वाले बसों में तलाशी लेने को कहा आरोपीय आनंद परमार मरावी बच्चों को बस में बिठाकर पंडरिया के आगे पहुंच गया था जिससे थाना कामता राय टीम वह कवर्धा साइबर टीम के द्वारा बस को रोककर तलाशी लेने पर आरोपी बच्चों के साथ पकड़ा गया बच्चों को सकुशल थाना वापस लाकर उनके माता-पिता को सौंप दिया गया आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है उपरोक्त प्रकरण में आरोपी तथा अपहरण बालक की पता तलाश थाना कामता राय प्रभारी बी एल चंद्राकर रमेश यादव साइबर सेल कवर्धा प्रभारी अजयकांत तिवारी का प्रमुख योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

रायपुर में दिव्यांगों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने रास्ते में ही रोका…

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर आज प्रदेशभर...