रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मंदिरा प्रशासन, मंदिरा अधिशेष कर से आए बिजली विभाग में हुई गड़बड़ियों पर कार्रवाई, अनियमित संविदा और दैनिक वेतन भोगियों के नियमितीकरण के लिए बनी कमेटी उसकी बैठक और कार्रवाई पर सवाल पूछा गया है इसके अलावा रेत उत्पादन में अवैध उत्पादन पर कार्रवाई बिजली विभाग के विद्युतीकरण कार्यों, पंप कनेक्शन, राज्य समाचार आयोग, के सुझाव पर अमल ग्रामोद्योग को प्रदत्त राशि संचार माध्यमों के लिए जैव विज्ञापन राशि की जानकारी मांगी गई है इसके अलावा महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण, महतारी वंदन योजना, के फॉर्म अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा भरवा जाने वह वसूली किए जाने पर कार्रवाई तीर्थ दर्शन योजना विभिन्न योजनाओं द्वारा दी जा रही पेंशन राशि तो पोषण के निराकरण हेतु संचालित योजनाएं आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू ईट वह गेहूं के आपूर्ति कुपोषित बच्चों की जानकारी आंगनबाड़ी केंद्रों में खिलौने की जानकारी मांगी गई है। खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल से धान खरीदी धान खरीदी में गड़बड़ी धान का राइस मिलों द्वारा उठाओ धान का संग्रहण नाम द्वारा चना गुड़ की आपूर्ति राशन कार्डों के सत्यापन वहां निरस्तीकरण प्रदेश के साथ के उचित मूल्य के दुकानों द्वारा की गई अनियमित तथा और उसे की गई वसूली बायोडीजल केंद्रों के संचालन समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्लेसमेंट एजेंसी से गुणवत्ता निरीक्षकों की भर्ती राइस मिलर को भुगतान के बारे में प्रश्न पूछा गया है।