राजस्थान। अजमेर में भयानक रेल हादसा हो गया। रविवार देर रात सुपरफास्ट एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई जिससे साबरमती-आगरा सुपरफास्ट की चार बोगियां पटरी से उतर गई इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए।
मालगाड़ी से हुई यात्री ट्रैन की टक्कर
हादसा अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। ट्रेन साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस करीब रात करीब 12:55 बजे अजमेर रेलवे स्टेशन से निकली। इस दौरान ट्रैन में हजारों की संख्या में पैसेंजर थे, स्टेशन से कुछ किलोमीटर चलने के बाद रात करीब 1.10 बजे उसी ट्रैक पर सामने से मालगाड़ी आ गयी, जिसे देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया इसके बावजूद मालगाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर हो गयी।
टक्कर इतनी तेज थी कि इंजन समेत 4 कोच पटरी से उतर गए, वहीं इलेक्ट्रिक लाइन के लिए लगे खंभे भी पूरी तरह टूट गए, टक्कर होते ही बच्चे बुजुर्ग समेत सभी यात्री सीट से नीचे गिर गए। कई यात्री इस हादसे में घायल हो गए, हांलकि इस घटना में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। सभी घायलों को इलाज के लिए अजमेर स्टेशन ले जाया गया है, घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची टीम ने बचाव राहत कार्य शुरू किया।
हादसे के बाद यात्रियों को अजमेर जंक्शन के लिए रवाना किया गया। सीपीआरओ, एनडब्ल्यूआर, कैप्टन शशि किरण का कहना है, “आज सुबह करीब 01:04 बजे ट्रेन नंबर 12548, साबरमती-आगरा कैंट अजमेर के पास पटरी से उतर गई। इंजन और चार जनरल डिब्बे पटरी से उतर गए. कोई हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है।
रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी.” ट्रैक बहाली का काम किया जा रहा है और डाउन ट्रैक को फिट कर दिया गया है. छह ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुईं… हम एक कार्य योजना बना रहे हैं ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों…”।