CG News: ‘मेरी Darling ❤ का भाई मुझे नहीं मानता, भारत सरकार ने जांच नहीं कराई तो चैन से सोने नहीं दूंगा’… कलेक्टर से शिकायत

Viral Complaint Letter Jashpur: CG News: रायपुर/जशपुर. यू तो कलेक्ट्रेट में रोजाना सैकड़ों शिकायतें पहुंचती होगी. लेकिन वे मीडिया की सुर्खिया नहीं बन जाती है. लेकिन सोशल मीडिया में जशपुर कलेक्टर के पास एक शिकायत पहुंची है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. जो शिकायत पत्र वायरल हो रहा है उसमें बकायदा कार्यालय कलेक्टर की मुहर भी लगी है.

इस पत्र के पीछे उद्देश्य क्या है ये प्रशासन के लिए जांच का विषय है, लेकिन इस पत्र में सीधे भारत सरकार को चैन से न सोने की बात भी लिखी गई है. सोशल मीडिया में जो पत्र वायरल हो रहा है उसमें ये दावा किया जा रहा है कि ये पत्र कथित रूप से किसी पासन तिर्की, तह सन्ना जिला जशपुर के नाम का है. इसमें एक मोबाइल नंबर भी लिखा है जिसके अंत के तीन नंबर 438 है और हस्ताक्षर हिंदी में किए गए है.

पत्र में भारत सरकार को चुनौती देते हुए कहा गया है कि यदि उसकी ❤ डार्लिंग ❤ का भाई उसे क्यों नहीं मानता, इसकी जांच नहीं हुई तो वो चैन से सोने नहीं देगा. प्रथम दृष्टया ये पत्र किसी हंसी-मजाक के उद्देश्य से लिखा जाना नजर आता है. लेकिन सवाल ये है कि कलेक्ट्रोरेट दफ्तर की गरिमा को देखते हुए ऐसी शिकायत रिसीव कैसे हुई और इस पर मुहर लगाकर रिसीव किसने किया ये जांच का विषय है.

Viral Complaint Letter Jashpur. सूत्र बताते है कि कलेक्टर में हुई इस शिकायत और पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जांच पड़ताल शुरू हो गई है और इस पत्र में लिखी बातों में क्या सच्चाई है और कलेक्टर को शिकायत करने के पीछे का क्या उद्देश्य है ये पड़ताल की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related