रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग और कबीरधाम जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान वे कई समारोह में शामिल होंगे। भूपेश बघेल सुबह 12 बजे भिलाई से दुर्ग के लिए रवाना होंगे। “अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी बलिदान दिवस” कार्यक्रम में शामिल होने दोपहर 2 ग्राम अछोली पहुंचेंगे। उसके बाद 4.30 से 5.30 तक “ब्लॉक कांग्रेस कमिटी (शहर)” के कवर्धा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। “ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण)” कवर्धा की बैठक में शाम 6 बजे भूपेश बघेल बात करेंगे, जिसके बाद रात्रि 9 बजे भिलाई निवास लौटेंगे।
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कांग्रेस आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। रायपुर के कांग्रेस भवन, गांधी मैदान में दोपहर 12 जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रेसवार्ता किया जाएगा। इस प्रेस वार्ता में इलेक्ट्रोरल बांड और ईओडब्ल्यू के भूपेश बघेल पर किए एफआईआर के संबंध में कांग्रेस खुलासा करेंगी।