रायपुर। सेंट्रल पूूल में चावल के कोटे में कटौती किए जाने पर मुख्यमंत्री ने केन्द्र पर निशाना साधा है। भूपेश बघेल ने कहा कि केन्द्र चावल ले या न ले। इससे फर्क नहीं पड़ता। हम हर परिस्थिति में किसानों का प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र ने चावल का कोटा 86 लाख मीट्रिक टन से अचानक घटा दिया। अब बारदाना भी कम देंगे। आखिर कोटा घटाने के पीछे क्या छिपा है। जो चावल ही नहीं खरीद पा रहे, वो धान क्या खरीद पाएंगे। यहां धान खरीदने का हल्ला मचाते घूमते हैं।
शाह की सभा में भीड़ नहीं होने पर कसा तंज
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृहमंत्री अमित शाह के दौरे और उनकी सभाओं में भीड़ नहीं जुटने को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अमित शाह यहां से हमेशा नाराज होकर जाते हैं। भिलाई में एक घंटा इंतजार करना पड़ा पर भीड़ नहीं जुटी। वे रात में आते हैं और घुड़की देकर जाते हैं। आरोप पत्र वाले दिन तो उनका हॉल भी नहीं भर पाया, वो बेहाल हो गए