Asian Games 2023: चीन में जारी एशियन गेम्स 2023 के 12वे दिन भारत ने इतिहास रच दिया है। भारत कि एथलीट्स ने 72 साल के इतिहास में पहली बार देश के नाम गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें, भारत ने साल 2018 में 16 गोल्ड सहीत कुल 70 मेडल्स जीते थे। भारत ने इस बार 21 गोल्ड मेडल सहित कुल 80 से ज्यादा मेडल जीत लिए हैं.
भारत ने एशियन गेम्स 2023 में स्क्वैश मिक्स्ड डबल्स और आर्चरी में भारतीय मेंस और विमेंस दोनों ही टीमों ने आर्चरी के फाइनल्स में जीत हासिल कर 3 गोल्ड मैडल्स जीते हैं। वहीं कुश्ती के 53 किलोग्राम इवेंट में भारत की रेस्लर अंतिम पंघाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
भारत की ज्योति, अदिति और प्रणीत ने एशियन गेम्स आर्चर के विमेंस फाइनल में दिन का पहला गोल्ड जीता। भारती की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीनी ताइपे की तिकड़ी को 230-288 से हराया।
वहीं भारत के मेंस टीम से अभिषेक, ओजस और प्रथमेश ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल जीता। बता दें, आर्चर में मेंस कंपाउंड टीम ने साउथ कोरिया को 235-230 से मात दे कर जीत हांसिल की है।
दीपिका-हरिंदर ने स्क्वैश मिक्स्ड डूओ में जीता 1 और गोल्ड
टीम इंडिया ने स्क्वैश के मिक्स्ड डूओ फाइनल में जीत दर्ज कर एक और स्वर्ण पदक जीता। दीपिका और हरिंदर पाल ने की जोड़ी ने स्क्वैश के मिक्स्ड डबल्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया की टीम को 2-0 से फाइनल में हराया।
सौरव घोषाल ने स्क्वैश सिंगल्स में सिल्वर जीता:
एशियन गेम्स 2023 में गुरुवार को अनुभवी स्क्वैश प्लेयर सौरव घोषाल ने मेंस सिंगल्स स्क्वैश के फाइनल इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया।
भारतीय महिला हॉकी टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में चीन से 4-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा। बैडमिंटन के विमेंस सिंगल्स में पीवी सिंधु के क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ही भारत का विमेंस सिंगल्स का सफर खत्म हुआ।