CG News: धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रेत माफियाओं का आतंक चरम पर है। कलेक्ट्रेट से महज 3 किलोमीटर दूर महानदी से बेखौफ होकर दिनदहाड़े रेत चोरी की जा रही है। ट्रैक्टरों के जरिए बड़े पैमाने पर रेत की ढुलाई हो रही है। माफिया के गुर्गे भी हथियारों के साथ सुरक्षा में तैनात थे।
CG News: खनिज अधिकारी जवाब देने से बचे
इस मामले में जब जिला खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उनकी चुप्पी ने प्रशासन की कार्यवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सांसद रूपकुमारी ने सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन
महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी ने मामले का संज्ञान लेते हुए रेत माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
CG News: कैसे हो रहा है रेत का अवैध कारोबार
मुड़पार महानदी क्षेत्र में रेत माफिया बिना रॉयल्टी और पिट पास के ट्रैक्टरों से रेत निकालकर अपने डंपिंग सेंटर में जमा कर रहे हैं। वहां से इसे हाइवा ट्रकों के जरिए दूसरे जिलों में भेजा जा रहा है। इस अवैध कारोबार से माफिया मोटी कमाई कर रहे हैं।
प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
इस पूरे मामले ने प्रशासनिक लापरवाही और मिलीभगत की ओर इशारा किया है। जनता के बीच यह सवाल उठ रहा है कि आखिर कब तक रेत माफियाओं पर कार्रवाई होगी और महानदी को यूं ही लूटा जाता रहेगा।