धनेंद्र साहू का तंज: भाजपा की जीत ‘जनादेश’ नहीं, ईवीएम छेड़छाड़ का परिणाम; धान खरीदी और डायरेक्ट मेयर चुनाव पर भी कसा तिखा वार…

रायपुर: भाजपा आज जनादेश दिवस मना रही है, जिस पर पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, “यह जीत जनादेश नहीं थी, बल्कि ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ के कारण मिली थी। अगर सरकार ने एक साल में प्रदेश के विकास के लिए कुछ किया होता और अपनी उपलब्धियों को बताया होता, तो यह अच्छा होता। इसके बजाय, यह चुराई हुई जीत का जश्न मनाया जा रहा है।”

कांग्रेस के धान खरीदी केंद्र चलो अभियान पर धनेंद्र साहू ने कहा, “आज से धान खरीदी केंद्र चलो अभियान शुरू किया गया है, और आज इसका पहला दिन है। धरसींवा और तिल्दा ब्लॉक के सांकरा गांव के धान खरीदी केंद्र में निरीक्षण किया जाएगा। किसानों के मन में शंका है कि जिन लिमिट को तय किया गया है, उसके भीतर धान खरीदी नहीं हो पाएगी। किसानों को लगता है कि सरकार धान खरीदने में रुचि नहीं रखती।” साहू ने यह भी कहा कि पॉलिसी बदलने की कोई आवश्यकता नहीं थी। अव्यवस्थाओं के बारे में निरीक्षण किया जाएगा, और यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो धरना प्रदर्शन और घेराव किया जाएगा।

डायरेक्ट मेयर चुनाव पर धनेंद्र साहू का बयान

डायरेक्ट मेयर चुनाव पर धनेंद्र साहू ने कहा, “अब सरकार ने डायरेक्ट मेयर चुनाव का फैसला लिया है। इस फैसले की जरूरत क्यों पड़ी? पुराने तरीके को बदलकर सरकार अब प्रत्यक्ष पद्धति से चुनाव करवा रही है। यह दिखाता है कि सरकार डर रही है कि पुराने तरीके से चुनाव करने पर उन्हें जनादेश नहीं मिलेगा। साहू ने कहा, ‘काम तो कुछ हुआ नहीं है, सरकार पांच योजनाएं बता दे। मुझे लगता है कि यह नगरीय निकाय चुनाव भी मोदी की गारंटी पर लड़ा जाएगा, क्योंकि सरकार की कोई वास्तविक उपलब्धि नहीं है।’

Cowardly murder by Naxalites: भैरमगढ़ में पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या…

हमारे साथ जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

सरकारी दफ्तरों में स्थानीय अवकाश घोषित, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी…

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने नवा रायपुर अटल नगर और...