रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले रायपुर के कांग्रेस पार्षद अजीत कुकरेजा ने टिकट ना मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है। बता दें, मदर टैरिसा वार्ड के पार्षद अजीत कुकरेजा कांग्रेस के दावेदार थे। कांग्रेस व भाजपा द्वारा सिंधी समाज से प्रत्याशि ना बनाने को लेकर पहले ही समाज ने गुस्सा जताया था और अजीत कुकरेजा को पूर्ण समर्थन के साथ निर्दलीय लड़ाने का ऐलाने किया था।
वहीं रायपुर उत्तर की जनता और समाज से मिल रहे समर्थन के चलते उन्होंने कांग्रेस को उन्हे टिकट देने पर विचार करने के लिए 48 घंटे का समय दिया था। उन्होंने 27 अक्टूबर को कहा था कि यदि 48 घंटे के भीतर उन्हें पार्टी से टिकट नहीं मिलता, तो वे निर्दलीय ही चुवावी शंखनाद करेंगे।
अब रायपुर उत्तर से कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा और भाजपा के पुरंदर मिश्रा से़ उनका मुकाबला होगा।