Bar in Airport: रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को एक नई सुविधा का लाभ मिलेगा, क्योंकि यहां शराब की दुकान यानी बार खोला जा रहा है। राज्य में पहली बार किसी एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए बार खोलने की अनुमति दी जा रही है। इसका मतलब है कि अब यात्रियों को फ्लाइट का इंतजार करते समय बार में नाश्ता और शराब का आनंद लेने का अवसर मिलेगा। साथ ही, रायपुर आने वाले यात्री फ्लाइट से उतरने के बाद शराब भी खरीद सकेंगे।
नए नियम और लाइसेंस शुल्क
इस सुविधा को लागू करने के लिए वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने छत्तीसगढ़ विदेशी मदिरा नियम 1996 में संशोधन किया है। इसके तहत एयरपोर्ट पर बार खोलने के लिए लाइसेंस दिया जाएगा, जिसकी सालाना फीस 12 लाख रुपये होगी। यह लाइसेंस उन रेस्टोरेंट्स को मिलेगा, जिन्हें एयरपोर्ट अथॉरिटी से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त है। इसके अलावा, यह लाइसेंसधारी केवल एयरपोर्ट भवन के भीतर ही शराब की बिक्री कर सकेंगे।
Bar in Airport: शराब खरीदने और सेवन के नियम
बार के लिए लाइसेंस मिलने के बाद कुछ शर्तें भी लागू होंगी। शराब का सेवन केवल एयरपोर्ट परिसर के भीतर ही किया जा सकेगा। साथ ही, इसका लाभ केवल हवाई यात्री या एयरपोर्ट के कर्मचारी ही उठा सकेंगे, जबकि बाहरी व्यक्ति इस सुविधा का उपयोग नहीं कर सकेंगे।