नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा (bharat Jodo yatra) की वर्षगांठ पर सोशल मीडिया पर देशवासियों को एक संदेश दिया है। उन्होंने लिखा कि ‘यात्रा जारी है- जब तक नफरत खत्म नहीं हो जाती, जब तक भारत एकजुट नहीं हो जाता। यह मेरा वादा है।’
राहुल गांधी ने पिछले साल आज ही के दिन भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी। कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4 हजार किमी की पैदल यात्रा की थी।