शराब घोटाले को लेकर ACB और EOW की बड़ी कार्रवाई

रायपुर। छत्तीसगढ में शराब घोटाले को ले कर बड़ी कार्रवाई हुई जांच एजेंसियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 हजार करोड़ रूपए के शराब घोटाले मामले में आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के रायपुर, बिलासपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की कुछ समय पहले ACB ने इस मामले FIR भी दर्ज की थी। आबकारी गड़बड़ी में ACB-EOW ने भाटिया डिस्टलरी, वेलकम डिस्टलरी, रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढाढ, IAS निरंजन दास, और कारोबारी अनवर ढेबर के 12 से ज्यादा ठिकाने पर दबिश दी। छापे की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साइन ने कहा कि यह विभाग का काम है जांच की प्रक्रिया चलती रहती है ACB-EOW ने बिलासपुर के सरगांव स्थित भाटिया डिजिटल डिस्टलरी और कोटा स्थित वेलकम डिस्टलरी में आज सुबह 5:00 बजे इधर कुम्हारी दुर्ग स्थित केडिया डिस्टलरी रायपुर में अनवर दीमापुर मुख्य सचिव विवेक विहार समेत रिटायर्ड आईएएस अनिल टूटी जैकेट ठिकानों पर जाट जारी है छत्तीसगढ़ के तीन बड़े डिस्टलरी केडिया वेलकम और भाटिया ग्रुप के ठिकानों पर भी आई ओ ऊ की टीम पहुंची है अरुण पति चुकी जेल से जेल से निकलने के बाद से गायब है ACB-EOW की टीम उनके घर के बाहर बैठी है। EOW के अक्षरों में बताया की 150 अफसर की टीम इस छापे के लिए लगाई गई है इससे पहले विशेष न्यायाधीश निधि शर्मा की कोर्ट से आई ओ व ने सर्च वारंट लिया और तड़के 14 ठिकानों पर धमक गई बता दे एड के प्रतिवेदन पर ई ओ व ने केस दर्ज किया था इस मामले में आज कार्रवाई हुई है ऐसी भी आई ओ ऊ की टीम ने हेलो ग्राम सप्लाई करने वाले मेंबर्स प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर भी डॉबीज दी है एर ने जी जिन लोगों के ठिकानों पर मुख्य सचिव विवेक पूर्व इस निरंदास पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा सरकारी शराब कंपनी के पूर्व एमडी अरुण पाटिल त्रिपाठी आबकारी अधिकारी सौरभ बक्शी अशोक सिंह अरविंद सिंह सिद्धार्थ सिंघानिया अनवर देवर और नोएडा में विदु गुप्ता शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के जनदर्शन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के जनदर्शन कार्यक्रम...