खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, नवापारा से अवैध रेत और मुरूम परिवहन करते 7 गाड़ियां जब्त…

अभनपुर। राजिम नवापारा क्षेत्र में अवैध रेत और मुरूम खनन का कारोबार जोरों पर चल रहा है। इस पर खनिज विभाग ने गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात एक बार फिर कार्रवाई करते हुए नवापारा से अवैध रेत और मुरूम का परिवहन कर रहे 7 गाड़ियों को पकड़ा। सभी वाहनों को थाना गोबरा नवापारा परिसर में खड़ा कर दिया गया है।

खनिज विभाग की टीम ने सुपरवाइजर सुनील दत्त शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए गरियाबंद और धमतरी जिले से रेत लेकर रायपुर की ओर जा रहे 5 हाईवा वाहनों को नवापारा में पकड़ा। पकड़े गए हाईवा वाहनों के नंबर हैं – CG22 T9722, CG07 CE5688, CG07 BR6343, CG25 M4501, और CG25 M3396। इसके अलावा, अवैध मुरूम परिवहन करते दो हाईवा वाहन क्रमांक CG04 PS3972 और CG04 PS3971 भी जब्त किए गए। इन सभी वाहनों को थाना गोबरा नवापारा परिसर में खड़ा कर दिया गया है।

कलेक्टर के निर्देश पर की गई कार्रवाई

सुपरवाइजर शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई जिला कलेक्टर और विभाग के उपसंचालक के निर्देश पर की गई है। उन्होंने बताया कि सभी प्रकरण विभाग के जिला कार्यालय में प्रस्तुत किए जाएंगे। गौरतलब है कि अभनपुर क्षेत्र में गौण खनिजों के अवैध खनन और परिवहन का काला कारोबार कई महीनों से बिना रोक-टोक चल रहा है। हालांकि, विभागीय अधिकारियों को इस बारे में जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई में कोई सख्ती नहीं दिखाई दे रही थी।

Chattisgarh liquor scam: सुप्रीम कोर्ट का अनवर ढेबर को बड़ा झटका, हाई कोर्ट से मिली जमानत रद्द…

हमारे साथ जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

Waqf Board का घिनौना कारनामा: किसानों की 300 एकड़ जमीन पर दावा, 103 लोगों को भेजा नोटिस…

Waqf Board: मुंबई. महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड (Maharashtra Waqf Board)...