रायपुर। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान में कुछ ही दिन बाकि रह गए है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। इसी बीच छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ कार्टून वॉर छेड़ दी है।
बीजेपी छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के अकाउंट पर आज एक कार्टून पोस्ट कर पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला किया है। इस पोस्ट में भूपेश बघेल को जेहादी गिरोह का झंडा थामे दिखाया गया है और उनके पीछे खड़े लोगों को हाथ में तलवार लेकर खड़े होते हुए दिखाया गया है। इसके साथ ही भूपेश को भाईजान अगला नंबर राजनांदगांव का है कहते हुए दिखाया गया है। इस पोस्ट के कैप्शन में बीजेपी ने ”राजनांदगांव या जिहादगांव…. चुनाव आपका है!” लिखा है।
राजनांदगांव सीट में मौजूद कवर्धा जिले में भूपेश सरकार के कार्यकाल के दौरान कुछ अप्रिय घटनाओं की वजह से सांप्रदायिक तनाव फैल गया था। उस दौरान बीजेपी लगातार कांग्रेस पर समुदाय विशेष के लोगों को बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए हमलावर थी। इसके बाद अब आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा भूपेश बघेल को राजनांदगांव से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद एक बार फिर इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश की है।
।