कांग्रेस के आरोप पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव का करारा जवाब, ननकीराम हम सबके सम्मानीय नेता है, कांग्रेस अपने नेताओं की चिंता करें

रायपुर। BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस को करार जवाब दिया है। पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर के अपमान के सवाल पर साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने नेताओं की अपमान की चिंता करे। ननकीराम कंवर जी का स्वयं फोन आया था। मैंने उनसे पूछा, उन्होंने कहा कोरबा जाना था इसलिए वे चले गए। कांग्रेस बेबुनियाद बातें न करें।

वहीं गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पर सीएम भूपेश ने तंस कसा है। इस पर साव ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह पार्टी की बैठक लेने आते हैं। राज्य के कांग्रेस सरकार जिस प्रकार से डरी हुई है। पल-पल कांग्रेस का बयान बदल रहा है। कभी भी कुछ भी बयान दे रहे हैं।

प्रदेश प्रभारियों के संबंध में साव ने कहा कि कांग्रेस डरी हुई है घबराई हुई है। जिसके कारण से बेतुके, तथ्यहीन और निरर्थक बातें करती है।

ED की कार्रवाई पर कांग्रेस के बयान को सवा ने झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा, झूठ बोलना कांग्रेस की आदत है। छत्तीसगढ़ में ईडी की कारवाई कई महीनों से चल रही है। इस कार्रवाई के कारण कोयला घोटाले से लेकर शराब घोटाले का उजागर हुआ है। वास्तविकता यही है कि कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ को दोनों हाथ से लूटने का काम कर रही है। इनके खिलाफ ED की कार्रवाई तथ्यों के आधार पर हो रही है।

अब तक ईडी ने जितनी गिरफ्तारियां की है किसी की जमानत नही हुई है। मैं इस बात को फिर से दोहराता हूं कि कोयले में ₹25 प्रति टन की दलाली की जा रही है, वसूली की जा रही है।

वहीं शराब दुकानों में दो काउंटर है। ये आम लोगों को पता था जब आम लोगों को पता हो तो ED को भी पता चलेगा। जब ईडी को पता चलेगा तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

Raipur News: किसान ने पलंग में छुपा रखे थे 1.28 करोड़, चोर उड़ा लगाए 62 लाख, बाकी रकम सुरक्षित…

Raipur News: रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र के ग्राम...