BREAKING : जनवरी-फरवरी में बैलेट पेपर से निकाय और पंचायत चुनाव, 7 जनवरी के बाद आचार संहिता कभी भी- अरुण साव

रायपुर. नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने एक अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव बैलट पेपर के माध्यम से कराए जाएंगे. साथ ही यह भी बताया कि 7 जनवरी के बाद किसी भी समय आचार संहिता लागू हो सकती है.

मंत्री अरुण साव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की तैयारियों में थोड़ी देरी हो रही थी, इस कारण चुनाव बैलट पेपर के जरिए कराने का निर्णय लिया गया है. चुनाव आयोग इसकी तैयारी में जुटा हुआ है. उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है और इस प्रक्रिया में नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. आरक्षण की प्रक्रिया भी चल रही है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. सरकार चुनाव जल्दी कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

अरुण साव ने आगे कहा कि महापौर के लिए आरक्षण की प्रक्रिया 7 तारीख को पूरी हो जाएगी. जैसे ही यह प्रक्रिया समाप्त होगी, चुनाव आयोग को सूचना भेजी जाएगी. उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था लागू की गई है और कई नियमों में बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा, अब हर तीन महीने में मतदाता सूची अपडेट की जाएगी, ताकि किसी भी छूटे हुए नाम को जोड़ा जा सके.

मंत्री ने यह भी कहा कि चुनाव प्रक्रिया तेज गति से आगे बढ़ रही है. चूंकि मार्च में बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है, इसलिए सरकार का लक्ष्य है कि चुनाव परीक्षाओं से पहले हो जाएं. मंत्री ने विश्वास जताया कि चुनाव समय पर संपन्न होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

शहीद जवानों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिया कंधा, शोक संतप्त परिजनों को संबल…

दंतेवाड़ा। बीजापुर जिले के कुटुरू (अबेली गांव) में सोमवार...

CG IED Blast: बीजापुर में नक्सलियों का हमला, 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद…

CG IED Blast: बीजापुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले...