CG Nagariy Nikay Chunav: रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में थोड़ी देरी जरूर होगी, लेकिन यह टलेगा नहीं। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव में देरी के कारण कुछ नगरीय निकायों में प्रशासक नियुक्त किए गए हैं।
जगदलपुर के दौरे पर रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री साय ने बताया कि वह आज कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, जिनकी लागत 350 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसके साथ ही, बस्तर क्षेत्र के विकास के लिए सरकार ने मांझी समाज से भी सलाह लेने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “बस्तर के विकास के लिए राज्य सरकार वचनबद्ध है। एक साल में बस्तर में शांति स्थापित करने में सरकार सफल रही है। इसके अलावा, क्षेत्र के विकास के लिए ‘नियत नेल्लानार योजना’ के तहत कई योजनाएं चल रही हैं।”
विपक्ष का हमला: “यह बीजेपी का अलोकतांत्रिक चरित्र” (CG Nagariy Nikay Chunav)
वहीं, नगरीय निकाय चुनावों में देरी और प्रशासकों की नियुक्ति को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, “यह बीजेपी का अलोकतांत्रिक चरित्र है। समय पर चुनाव कराना सरकार का संवैधानिक दायित्व है। चुनाव में देरी कर प्रशासक नियुक्त करना सरकार की मंशा रही है। बीजेपी चुनाव में जाने से डर रही है, इसी कारण वह अध्यादेश लाई है।”
उन्होंने यह भी मांग की कि आज ही नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा की जाए, ताकि जनता को जल्द ही चुनाव का मौका मिले।
मुख्यमंत्री ने चुनाव में देरी की बात तो मानी, लेकिन इस देरी को चुनाव टलने के रूप में नहीं देखा। वहीं, कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह चुनाव से बचने के लिए जानबूझकर देरी कर रही है और प्रशासकों को बैठा रही है।