CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार को एक महिला समेत 7 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इस समर्पण के बाद, छत्तीसगढ़ सरकार ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा किया और ट्वीट किया कि “सुशासन नक्सलवाद की हिंसा का जवाब बनकर उभरा है।” ट्वीट में यह भी बताया गया कि शासन की योजनाओं से प्रभावित होकर ये नक्सली सुरक्षा बलों के सामने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद के साथ समर्पण कर रहे हैं। समर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
यह समर्पण राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा बढ़ते दबाव और लगातार मुठभेड़ों के परिणामस्वरूप हुआ है, जिसके चलते नक्सल संगठन कमजोर पड़ रहे हैं। हाल के महीनों में कई प्रमुख नक्सली नेता और मिलिशिया सदस्य मारे गए हैं। इसी दबाव के कारण अब कई नक्सली समूह और सदस्य हथियार छोड़कर आत्मसमर्पण करने पर मजबूर हो रहे हैं।
समर्पण करने वाले नक्सलियों ने माओवादी संगठन पर भेदभाव और अत्याचार का आरोप लगाया है और समाज की मुख्यधारा में लौटने तथा बेहतर जीवन जीने की इच्छा जाहिर की है।
CG News: समर्पण करने वाले नक्सली
- माड़वी राजू: मेहता आरपीसी का मिलिशिया सदस्य
- माड़वी देवा
- सुन्नम वेंकटेश
- कवासी हड़मा
- सोड़ी गंगा
- सोड़ी सुखमती: मंडीमरका आरपीसी की मेडिकल सदस्य
- ओयम एंका: जोन्नुगड़ा आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य
CG Weather Update: ठंड का मौसम फिर से लौटेगा छत्तीसगढ़, 8-9 दिसंबर को बारिश की संभावना…