सीएम विष्णु देव साय ने महिलाओं के लिए की यह बड़ी घोषणा

रायपुर। मोदी जी की गारंटी के अनुरूप राज्य सरकार ने रेडी टू एट का संचालन फिर से महिला समूह को सौंपने का निर्णय लिया है स्व सहायता समूह की महिलाओं ने सीएम विष्णु देव साय से आज उनके विधानसभा कार्यालय में मुलाकात की इस दौरान उन्होंने कहा कि हम महिलाओं के रोजगार और आजीविका के संकट को आपकी सरकार दूर करने का बड़ा संवेदनशील फैसला लिया है इस निर्णय से हम सभी बहुत उत्साहित हैं इसे हजारों प्रभावित समूहों की महिलाओं को संबल मिलेगा और उनका खोया हुआ आत्मा सामान लौटेगा महिलाओं ने यह भी कहा कि हम पूरे प्रदेश भर की 1786 महिला समूह की महिलाएं इस निर्णय के लिए आपका हृदय से धन्यवाद करते हैं। सरगुजा से लेकर बस्तर तक के 30 जिलों से आई महिलाओं ने मुख्यमंत्री से कहा कि आपके इस निर्णय से रेडी टू एट के संचालन से जुड़ी हम सभी महिलाएं बहुत खुश है और आपके सम्मान में समारोह आयोजित कर आपको और छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति आभार जताना चाहते हैं महिलाओं ने आयोजित समारोह के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित भी किया 26000 महिलाएं प्रत्यक्ष रूप से जुड़ी हुई थी लेकिन पिछली सरकार ने सरकार पिछले सरकार ने रेडी टू एट के काम से महिलाओं को वंचित कर दिया था इससे महिलाओं के परिवार जनों को मिलाकर लगभग 3 लाख लोगों पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुए थे उन्होंने बताया कि हमें बीते सालों में अनेक कठिनाइयों को सामना करना पड़ा और हमारे सामने आजीविका का बड़ा संकट आ गया था। महिलाओं ने कम से यह भी कहा कि रेडी टू एट के संचालन से होने वाली आय से हमारे पूरे परिवार का भरण पोषण होता था साथ ही इस आई के कारण हमें अपने वक्त जरूरत और 30 त्योहारों में किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ता था जब से हमारा रोजगार छिन गया है हम लोगों को आर्थिक टांगे का सामना कर करना पड़ रहा है रेडी टू एट के संचालन का कार्य जब से महिला समूहों को वापस सपना का राज्य सरकार ने निर्णय लिया है हमें आशा है कि यह जल्दी होगा। मुख्यमंत्री ने महिलाओं से कहा कि रेडी टू एट हमारे ननिहालों के पोषण और उनके स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है हमें इसकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना होगा मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की मंशा है कि बच्चों को सही पोषण मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

Raipur News: किसान ने पलंग में छुपा रखे थे 1.28 करोड़, चोर उड़ा लगाए 62 लाख, बाकी रकम सुरक्षित…

Raipur News: रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र के ग्राम...