रायपुर। चुनाव आयोग ने राज्य के कलेक्टर और एसपी की बैठक में तल्ख शब्दों में नसीहत दी है। चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ के अफ़सरों से कहा है कि, आदर्श आचार संहिता लगने का इंतज़ार मत करिए, जहां गलत हो रहा, वहां तत्काल कार्रवाई करिए। राज्य में लग ही नहीं रहा कि चुनाव होने वाला है।
“आबकारी विभाग तो ज़िले में आप लोगों के ही अधीन है, फिर कार्यवाही क्यों नहीं है ? वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और हटाने में गड़बड़ी क़तई नहीं होनी चाहिए।”
“चुनाव आयोग ने कलेक्टरों और पुलिस कप्तानों से कहा कि डरो मत चिंता मत करो.. सही काम करिए, हम आपके साथ साथ हैं”