रायपुर। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 27 अगस्त को नई दिल्ली के केंद्रीय कार्यालय में होगी। इस बैठर में तेलंगाना के साथ छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है।
लेकिन इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने केशकाल के प्रत्याशी का ऐलान कर दिया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केशकाल विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी नीलकंठ रिटायर्ड आईएएस है, जो दिन पहले ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण किये हैं।
डॉ रमन सिंह के इस ऐलान पर भाजपा के लोग कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। दबी जुबान कह रहे है कि पार्टी में इस तरह की परंपरा नहीं है।
27 अगस्त को केंद्रीय चुनाव समिति भाजपा में बीजेपी के 25 से लेकर 30 प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती हैं।