CGPSC घोटाले में पूर्व चेयरमैन और कई लोगो पर शिकायत दर्ज

रायपुर। सीजीपीएससी में हुए घोटाले को लेकर पूर्व अध्यक्ष दमन सोनवानी सहित कई लोगों के खिलाफ बालोद के अर्जुन्दा थाने में शिकायत दर्ज की गई है। अर्जुन्दा क्षेत्र के निवासी अभ्यर्थी की शिकायत पर फिर नंबर 00028/24 धारा 120 बी, आईपीसी 420, 12 पीआरई के तहत मामला दर्ज किया गया है। एफआई आर को शिकायत पोर्टल पर सेंसिटीव रखा गया है। पुलिस ने अभ्यार्थी की शिकायत पर इस मामले पर जान शुरू करती है।

अर्जुन्दा क्षेत्र के निवासी अभ्यर्थी ने शिकायत में बताया कि 2021 में सीजीपीएससी की परीक्षा में शामिल हुआ था प्रीलिम्स और मेंस पास करने के बाद इंटरव्यू तक पहुंचा था उसका इंटरव्यू अच्छा गया था उसने सारे सवालों के जवाब भेजें दिए थे इसके बावजूद उसका चैन नहीं हो पाया जबकि जिनका इंटरव्यू अच्छा नहीं किया जो इंटरव्यू से जल्दी बाहर आ गया ऐसे लोग का इसमें चयन हो गया।

अभ्यर्थी ने आरोप लगाया कि चयन सूची में पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी का बेटा, बहू, पुत्री सहित रिश्तेदारों और कांग्रेसी नेता अधिकारियों और प्रभावशाली लोगों के करीबियों का चयन हुआ। इसके अलावा प्रोफेसर भर्ती में जो लोग परीक्षा में बैठे नहीं थे ऐसे उम्मीदवारों का चयन हुआ।

इस मामले में अभ्यर्थी ने अर्जुंन्दा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। कहा जा रहा है, जांच के बाद मामले में जल्दी लोगों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

Gangster Aman Sahu: 17 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में रखा कदम, 3 साल में 10 बार गया जेल…

Gangster Aman Sahu: झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू...