रायपुर। छत्तीसगढ़ में शहर से लेकर गांवों तक सड़क जर्जर स्थिति में है। सरकार पर सड़क नहीं बनाने और पहले से मौजूद रोड का मरम्मत नहीं कराया है। बताया जाता है कि सरकार के पास फंड की कमी है। चुनाव में इस बार यह प्रमुख मुद्दा है। इसी बीच राज्य सरकार ने तीन आईएएस अफसरों को वर्तमान दायित्व के साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। जारी सूची में अपर सचिव सुब्रत साहू, सेकेट्री भुवनेश्वर यादव और श्रमायुक्त भीम सिंह का नाम शामिल है।
मुख्यमंत्री के अपर सचिव सुब्रत साहू को लोक निर्माण विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। सुब्रत साहू के पास इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग , वाणिज्य एवं उद्योग ( रेल लाईन प्रोजेक्ट्स) तथा अध्यक्ष, छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, ठा. प्यारेलाल ग्रामीण विकास संस्थान (एसआईआरडी) रायपुर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
आईएस भूवनेश यादव को महिला एवं बाल विकास विभाग का सचिव और वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग के सचिव और निशक्तजन विभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने जारी किया है।
भीम सिंह को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण का मुख्य कार्यपालन अधिकारी के अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।