Deepak Baij: छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पर का कड़ा हमला, राजधानी में 11 हत्याएं, सरकार की निष्क्रियता चिंता का विषय

Deepak Baij: रायपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था तेजी से बिगड़ती जा रही है. उन्होंने दीपावली के त्योहार के दौरान राजधानी रायपुर में हुई 7 हत्याओं और भिलाई- दुर्ग जिले में हुई 4 हत्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि केवल तीन से चार दिनों में राजधानी क्षेत्र में कुल 11 हत्याएं हुई हैं. दीपक बैज ने इस स्थिति को चिंताजनक बताते हुए कहा कि जब देश का सबसे बड़ा त्योहार हो, तब सरकार और पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिक सतर्क रहना चाहिए.

दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ की स्थिति अब बिहार और उत्तर प्रदेश से भी अधिक चिंताजनक हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार छत्तीसगढ़ को मणिपुर बनाने पर तुली हुई है. उन्होंने उल्लेख किया कि राजधानी के सकरी गांव में जातीय संघर्ष हुआ, जिसमें घरों को आग लगाई गई और वाहनों को जलाया गया. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि परिवार गांव नहीं छोड़ता, तो 11 सदस्यों का पूरा परिवार जिंदा जल सकता था.

उन्होंने दामाखेड़ा आश्रम के बाहर हुए उपद्रव का भी जिक्र किया, जहां उपद्रवियों ने आश्रम परिसर में आग लगाने की कोशिश की और पत्थरबाजी की. इस हमले में आश्रम में मौजूद कई लोग घायल हो गए. उन्होंने कहा, “यदि धार्मिक स्थल भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी की स्थिति का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.”

Deepak Baij ने बलौदाबाजार में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ और अन्य आपराधिक घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि जनता अब सरकार और पुलिस पर भरोसा नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि, “हम मांग करते हैं कि उस निकम्मी सरकार के मुखिया और गृहमंत्री को तुरंत पद से हटाया जाए, जो लोगों की जान और माल की रक्षा नहीं कर पा रही है.”

पत्रकार वार्ता में संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला और प्रवक्ता सत्य प्रकाश सिंह भी उपस्थित थे. दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को सदन से सड़क तक उठाती रहेगी और सरकार की निष्क्रियता के खिलाफ आवाज उठाएगी.

Raipur Dakshin Upchunav: कांग्रेस की चुनावी रणनीति, जनता के मुद्दों पर काम करने का लिया संकल्प…  https://chhattisgarhupdates.com/raipur-dakshin-by-election-congresss-election-strategy-pledged-to-work-on-public-issues**
हमारे साथ जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
https://chat.whatsapp.com/BqOhLHznIKbDtLqgaqZZrE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

FBI Chief Kash Patel: ट्रंप ने की भारतीय मूल के करीबी सहयोगी की नियुक्ति, कौन हैं काश प्रमोद पटेल…

FBI Chief Kash Patel: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड...

Wakf Board Dissolved: आंध्र प्रदेश सरकार का बड़ा कदम, जारी किया जीओ-75…

Wakf Board Dissolved: देशभर में वक्फ बोर्ड की लगातार...

LPG Cylinder की कीमतों में बढ़ोतरी: दिसंबर की पहली तारीख को महंगाई का तगड़ा झटका…

LPG Cylinder: दिसंबर के पहले दिन देशभर में एलपीजी...