डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस पर किया पलटवार

रायपुर। इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर सियासी दलों के बीच एक दूसरे पर आरोप लगाना जारी है, जिसे लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने निशाना साधा था। अब उनके बयान पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पलटवार किया है, विजय शर्मा का कहना है कि इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए 20 हजार करोड़ रुपए जारी किए गए। भाजपा के पक्ष में 6 हजार जारी हुए, बाकी 14 हजार किसके पक्ष में जारी हुए। हमारे सांसद 303 हैं और उनके 240 हैं. उसके बाद भी भाजपा दोषी। जनता किसका अकाउंट बंद करेगी यह जल्द पता लग जाएगा।

इतना ही नहीं बस्तर लोकसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी घोषित नहीं करने को लेकर भी तंज कसा है, इनमें से कोई चुनाव नहीं लड़ना चाह रहे हैं। जैसे सचिन पायलट चुनाव नहीं लड़ना चाहते, वैसे ही यहां की स्थिति भी है।

शर्मा ने कहा कि कांग्रेस 1 लाख रुपए महिलाओं को सालाना देने के लिए फार्म भरवा रही है। इसको लेकर भी डिप्टी सीएम का बयान सामने आया है, उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव के समय भी इनकी घोषणाएं भाजपा से अधिक थी, माताओं-बहनों ने इनकी बात नहीं मानी। पीएम मोदी के काम से सबको स्पष्ट है कि देश कैसा चाहिए।

कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ ने की सुरक्षा की मांग मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, अगर इतनी बड़ी बात है तो जरूर इसकी समीक्षा होगी। सुरेंद्र दाऊ खुद ऐसा कह रहे हैं तो वह चिंता का विषय है। उनके व्यक्तिगत के लिए और छत्तीसगढ़ की राजनीतिक संस्कार के लिए भी चिंता का विषय है।

कांग्रेस अपने रूठे नेताओं को मानने की बात कर रही है इस पर भी विजय शर्मा ने तंज कसा है। उनका कहना है कि सारी जनता इनसे रूठ चुकी है। घर-घर जाकर सबको मनाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

शहीद जवानों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिया कंधा, शोक संतप्त परिजनों को संबल…

दंतेवाड़ा। बीजापुर जिले के कुटुरू (अबेली गांव) में सोमवार...

CG IED Blast: बीजापुर में नक्सलियों का हमला, 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद…

CG IED Blast: बीजापुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले...