रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार चुनाव प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। वे राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में लगातार दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज वे कबीरधाम जिले के ग्राम कुशुमघटा और वीरेंद्र नगर में “ब्लॉक कांग्रेस कमेटी” की बैठक लेंगे। राजनांदगांव में “राज्य स्तरीय फाग प्रतियोगिता” में भी सम्मिलित होंगे। ग्राम लाखौली में “दो दिवसीय फाग प्रतियोगिता” में भी शामिल होंगे।