नई दिल्ली। भारत जी20 शिखर सम्मेलन के जरिए अपनी विदेश नीति को भी धार देने की तैयारी कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी दुनिया के शीर्ष नेताओं के साथ 15 से ज्यादा द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
-8 सितंबर को मॉरीशस, बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
-8 सितंबर को ही पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बैठक करेंगे।
-9 सितंबर को ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
10 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ लंच मीटिंग करेंगे। कनाडा के पीएम के साथ अलग बैठक करेंगे।