Gold-Silver Price Update: शुक्रवार सुबह सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली। घरेलू बाजार में सोना हरे निशान पर कारोबार करता नजर आया। MCX एक्सचेंज पर 4 अप्रैल 2025 की डिलिवरी वाला सोना 218 रुपये चढ़कर 82,262 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड
वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। सोना 83,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ।
चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल (Gold-Silver Price Update)
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी बढ़त देखने को मिली। MCX एक्सचेंज पर 5 मार्च 2025 डिलिवरी वाली चांदी शुरुआती कारोबार में 0.16% की तेजी के साथ 93,599 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 1,150 रुपये चढ़कर 94,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में बढ़त देखी गई। COMEX पर सोना 0.22% (6.20 डॉलर) की तेजी के साथ 2,851.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता नजर आया।
वहीं, ग्लोबल स्पॉट मार्केट में सोने का हाजिर भाव 0.10% (2.40 डॉलर) बढ़कर 2,796.99 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की स्थिति (Gold-Silver Price Update)
कॉमेक्स पर शुक्रवार सुबह चांदी 1.11% (0.36 डॉलर) बढ़कर 32.85 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। हालांकि, चांदी का हाजिर भाव 0.16% (0.05 डॉलर) की गिरावट के साथ 31.54 डॉलर प्रति औंस पर रहा।