Rules Change on 1 February: जनवरी का महीना आज समाप्त हो रहा है और कल, यानी 1 फरवरी से कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करेंगी, लेकिन इसके साथ ही कुछ अन्य महत्वपूर्ण बदलाव भी लागू होंगे, जिनका असर आम नागरिकों की जेब पर सीधे पड़ेगा। इन बदलावों में LPG सिलेंडर की कीमतों से लेकर UPI नियमों तक के बदलाव शामिल हैं। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में विस्तार से।
1. LPG की कीमतों में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतों में संशोधन होता है। कंपनियां बाजार की स्थिति के हिसाब से इनकी कीमतों में वृद्धि या कमी करती हैं, और इसका असर सीधे आम आदमी पर पड़ता है। पिछले महीने, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी की थी, लेकिन अब नए महीने में फिर से कीमतों में बदलाव हो सकते हैं।
2. UPI के नियमों में बदलाव
साथ ही, UPI से संबंधित नियमों में भी 1 फरवरी से कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। NPCI ने एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि कुछ UPI ट्रांजैक्शन ब्लॉक किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, स्पेशल कैरेक्टर वाले ID से ट्रांजैक्शन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
3. बैंकिंग नियमों में बदलाव
कोटक महिंद्रा बैंक 1 फरवरी से अपने ग्राहकों के लिए कुछ नए बदलाव लागू करने जा रहा है, जिनमें फ्री ATM ट्रांजैक्शन लिमिट और बैंकिंग सेवाओं से जुड़ी फीस में बदलाव शामिल हैं। यह बदलाव ग्राहकों की बैंकिंग प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं।
4. ATF की दरों में बदलाव
1 फरवरी से एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी बदलाव हो सकते हैं। हर महीने ऑयल मार्केटिंग कंपनियां ATF की कीमतों में संशोधन करती हैं, और इसका असर विमान यात्रा करने वाले लोगों पर पड़ सकता है।
5. मारुति कार की कीमतों में वृद्धि (Rules Change on 1 February)
अगर आप नई कार खरीदने का सोच रहे हैं और आपकी विश लिस्ट में मारुति की कार शामिल है, तो आपको थोड़ा ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड 1 फरवरी से अपनी कुछ कारों की कीमतें बढ़ा रही है। इन कारों में ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा, अर्टिगा, ईको, इग्निस, बलेनो, सियाज, एक्सएल6, फ्रैंकोक्स, इनविक्टो, जिम्नी और ग्रैंड विटारा शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि इनपुट और ऑपरेशन खर्च बढ़ने की वजह से कीमतों में वृद्धि की जा रही है।
इन सभी बदलावों का सीधा असर आम नागरिकों की रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा, और यह बदलाव 1 फरवरी से लागू होंगे।