Train Cancelled News: रायपुर। छत्तीसगढ़ से चलने वाली 8 लोकल ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। दरअसल, बैकुंठ-सिलियारी सेक्शन में रिलीविंग गर्डर की डी-लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके चलते 2 से 5 फरवरी तक बिलासपुर-रायपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों को विभिन्न तारीखों पर रद्द किया गया है। इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो सकती है।
रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट (Train Cancelled News)
- 2 फरवरी को:
68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर
68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर
68734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू पैसेंजर
68733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर - 4 फरवरी को:
58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर
58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर - 5 फरवरी को:
58208 जूनागढ़-रायपुर रोड पैसेंजर
58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर